Goa Board 10th Result 2025 To Be Declared On 7 April Know When and Where To Check GBSHSE SSC Result

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने गोवा बोर्ड 10वीं परीक्षा के रिजल्ट डेट का ऐलान कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा 7 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे की जाएगी. गोवा बोर्ड के मुताबिक, कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर उपलब्ध होंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर की मदद से इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जीबीएसएचएसई के सचिव विद्यादत्ता बी नाइक ने बताया कि रिजल्ट आधिकारिक तौर पर गोवा बोर्ड कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में घोषित किए जाएंगे.

कहां-कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?

  • सबसे पहले गोवा बोर्ड की आधिकारिक जीबीएसएचएसई वेबसाइट gbshse.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर गोवा एसएससी रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद नए खुले पेज पर अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • फिर सबमिट पर क्लिक करें और आपका गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • अपना रिजल्ट चेक करें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.

कब हुई थी परीक्षा?

गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 21 मार्च 2025 के बीच गोवा में 32 निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल कुल 18,838 रेगुलर छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 9,280 लड़के और 9,558 लड़कियां शामिल थीं.

पिछले साल 92.38 फीसदी हुए थे पास

रिजल्ट की घोषणा के बाद रिजल्ट शीट 9 अप्रैल 2025 से आधिकारिक पोर्टल service1.gbshse.in के माध्यम से स्कूलों को उपलब्ध कराए जाएंगे. स्कूल अपने संबंधित अकाउंट में लॉगिन करके रिजल्ट शीट प्राप्त कर सकते हैं. पिछले साल गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 18,914 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 17,473 छात्र पास हुए थे यानी पासिंग प्रतिशत 92.38 फीसदी रहा था.

कब बांटी जाएगी मार्कशीट?

फिजिकल मार्कशीट के वितरण की डेट जल्द ही घोषित की जाएगी. गोवा बोर्ड कार्यालय में आईटी सेक्शन से अपने अधिकृत प्रतिनिधियों के माध्यम से मार्कशीट एकत्र करने के लिए स्कूल ही जिम्मेदार होंगे. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि माता-पिता और छात्रों को सीधे मार्कशीट लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. रिजल्ट के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा.

Leave a Comment